Saturday, May 4th, 2024

RGPV के vc को राज्यपाल की फटकार, कहा बिंदुवार लेकर आए जांच रिपोर्ट

 

 

 

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यूआईटी ऑटोनोमस के डायरेक्टर आरएस राजपूत एक सप्ताह के अंदर हटाए जा सकते है। उनके खिलाफ जितनी भी शिकायतें हुई है उनकी बिंदुवार जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने कहा है।  कुलपति सुनील कुमार गुप्ता बुधवार को राजभवन में तलब हुए। इस दौरान राज्यपाल पटेल ने उनसे आरजीपीवी में व्याप्त अनियमित्ताओं की शिकायतों के संबंध में सवाल जवाब किए। विवि में लंबित शिकायतों पर समय पर जांच कर रिपोर्ट ना देने के संबंध में भी राज्यपाल ने कुलपति गुप्ता से जवाब तलब किया। वहीं आगामी एक सप्ताह के अंदर लंबित शिकायतों का निराकरण कर राजभवन को सूचित करने के लिए कहा है। इस दौरान विवि में नियुक्ति, पदोन्न्ति एवं वित्तीय अनियमित्ताओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों, विवि में नियम विरूद्ध हुई पीएचडी, 15 करोड़ स्र्पए के भुगतान व यूआईटी डायरेक्ट के खिलाफ हुई शिकायतों के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा गैरजरूरी खरीदी में मसरूफ प्रशासन की कमीशन को लेकर आपसी कलह, खरीदी की प्रक्रिया मे खामियां, परीक्षाओं में अपारदर्शिता, कार्यस्थल पर प्रताड़ना से त्रस्त महिला शिक्षिकाएं व कर्मचारी, विभागों में अंदरूनी विवाद, अल्प वेतन से कुपोषित असंतुष्ट एवं मायूस संविदा शिक्षक, छात्रावास में गंदगी में बना भोजन खाने को मजबूर है छात्र। इन सभी शिकायतों की जांच अब तक नहीं हुई है। 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

9 + 1 =

पाठको की राय